मोक्षधाम हेतु राजस्व टीम ने पुलिस की उपस्थिति में किया भूमि का सीमांकन
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम पंचायत कामथ में मोक्षधाम नहीं होने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा 1994-95 में आवंटित की गई भूमि पर मोक्षधाम निर्माण का प्रस्ताव बीते दिनों लिया गया था, लेकिन उक्त भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने उक्त भूमि के सीमांकन की मांग कर अतिक्रमण हटाने हेतु बैतूल कलेक्टर से मांग की थी। जिस पर मुलताई तहसीलदार द्वारा 5 सदस्यीय टीम बनाकर सीमांकन कराने के आदेश दिए गए थे। मौके पर ग्रामीणों द्वारा हंगामे की स्थिति को देखते हुए साथ में पुलिस बल भी मंगवाया गया था। आदेश के परिपालन में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे नायब तहसीलदार गोर्वधन पाठे, आरआई रवि पदाम, कमल परते, पटवारी चंद्रभान बारस्कर, आशीष पवार और मुकेश भारत, एसआई अमित पवार, सरपंच, सचिव मौके पर पहुंचे मौजूद थे। जहा उन्होंने मौका मुआयना कर खसरा नंबर 142 में से मोक्षधाम के लिए आवंटित 0.081 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन कर पंचनामा बनवाया गया और पंचायत को चतुर्सिमा बता दी गई। जिसके तत्काल बाद पंचायत द्वारा पोल लगवाना शुरू कर दिया गया। हालाकि उक्त भूमि के कुछ दूरी पर ग्रामीणों के घर बने हुए है, जिसके चलते वे उक्त भूमि पर मोक्षधाम निर्माण का विरोध किया जा रहा है। बहरहाल राजस्व अमले द्वारा शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर मोक्षधाम हेतु भूमि का सीमांकन किया गया है।