मोटर साईकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर, दाहिने पैर की हड्डी टूटी
मुलताई। इन दिनों लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे है।जिसमे कई व्यक्ति अकाल ही काल के गाल में समा रहे है,तो कई जीवन भर के लिए अपंगता का दंश झेलने को मजबूर है इसी तारतम्य में शुक्रवार को मासोद रोड पर ग्राम सांडिया के पूर्व मुलताई की और आ रहे मोटर साईकिल सवार युवक को पीछे से आ रहे मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक का दाहिने पर के पंजे की हड्डी टूट गई।
मिली जानकारी अनुसार शिवम पिता आनंदराव बावने 27 वर्ष निवासी बिसनूर मुलताई की ओर अपनी मोटर साईकिल से आ रहा था। जैसे ही वह सांडिया के आगे मुरूम खुदाई वाले स्थान के पास पहुंचा पीछे से आ रही मोटर साईकिल के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई।
घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार कर गहन उपचार हेतु रेफर किया गया।