Sat. Dec 21st, 2024

मोटर साईकिल स्वार युवक वैन से टकराकर हुआ घायल

मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे है। जिसमे असमय ही कई युवा काल के गाल में समा रहे, तो कई जिंदगी भर के लिए अपंगता का दंश झेलने को मजबूर है। इसी कड़ी में नेशनल हाईवे 47 पर सोमवार रात 8 बजे लगभग हवेली रेस्टोरेंट के पास एक मोटर साईकिल सवार की मारुति वैन से टक्कर हो गई। हादसे में मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डायल 100 से मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम सिल्लेवानी निवासी दुर्गेश पिता देवलू 18 वर्ष सोमवार रात बालाजीपुरम जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर हवेली रेस्टोरेंट के पास मोटर साईकिल चलाते समय दुर्गेश ने मोबाइल निकाला और बात करने के दौरानअचानक सामने से आ रही मारुति वैन से उसकी भिड़ंत हो गई।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसकी मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय राहगीरों ने दुर्गेश के घायल होने के बाद सूचना डायल 100 को दी, जिसके बाद उसे मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *