मोबाईल पर बात करने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम दीपामंडई में पिता द्वारा पुत्र को मोबाईल पर बात करने को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार रात में आरोपी पुत्र मनीराम 20 साल द्वारा मोबाईल फोन पर बात करने की बात पर अपने पिता कमरलाल धुर्वे पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस। ने सद्दू धुर्वे की शिकायत पर आरोपी मनीराम के खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।