Fri. May 9th, 2025

मोरखा धनगौरी बाबा मंदिर के पास का अवैध अतिक्रमण हटायामंदिर समिति ने छिंदवाड़ा कलेक्टर का किया स्वागत


मुलताई,ताप्ती समन्वय। क्षेत्र के प्रसिद्ध नागदेव मंदिर धनगौरी बाबा के पास लंबे समय से किए गए अतिक्रमण को हटवाकर शासन ने मंदिर जीर्णोधार की दी अनुमति। मोरखा के पास प्रसिद्ध धन गौरी बाबा के पास से अतिक्रमण हटाने की शासन द्वारा सोमवार को कार्यवाही की गई। अमले द्वारा 5 जेसीबी मशीनों को अतिक्रमण हटाने के लिए लाया गया था।साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल,एसडीएम, जुन्नारदेव तहसीलदार,पटवारी तथा राजस्व अमले की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह धनगौरी बाबा के मंदिर में छिंदवाड़ा कलेक्टर पहुंचे थे। मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा उनका स्वागत कर समस्या बताई गई। जिसके बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा पूरा निरक्षण कर मंदिर निर्माण एवम अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। समिति के सचिव राजू यदुवंशी ने बताया धनगोरी मंदिर के अध्यक्ष गिरधर यादव अधिवक्ता के साथ समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य मंत्री के मुख्य सचिव भरत यादव से मुलाकात कर उनको मंदिर की समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने तुरंत छिंदवाड़ा कलेक्टर को मंदिर पहुंच कर समिति की समस्या हल करने का कहा गया। छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा मंदिर जीर्णोधार एवम अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। गत दिवस शासन ने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाया गया। जिसके लिए समिति द्वारा शासन का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *