मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बीमारियों पसारने लगी पाव, दो दिनों में उल्टी दस्त के आधा सैकड़ा मरीज पहुंचे अस्पताल

मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के बाद मौसमी बीमारियां पांव पसारने लगी है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दो दिनों में उल्टी दस्त से पीड़ित आधा सैकड़ा से अधिक मरीज उपचार कराने पहुंच चुके है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर देशमणि सिंह केटवानी ने बताया कि अस्पताल में परिजन अपने छोटे छोटे बच्चों को उपचार करने के लिए ला रहे जो अधिकांश उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित पाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण उल्टी दस्त की समस्या से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। खान पान में विशेष सावधानी बरतने के साथ ही मौसमी बिमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों का अधिक ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ पानी का उपयोग करने से भी उल्टी दस्त की बीमारी से बचा जा सकता है।