यातायात विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित जे एच कॉलेज के सामने सोमवार सुबह पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात विभाग की टीम ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर सभी को जागरूक किया गया।
यातायात विभाग के गजेंद्र केन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें आज जे एच कॉलेज के सामने कॉलेज आने वाले छात्र छात्रओं को बैनर और पोस्टर लगाकर एवं समझाइस देकर उन्हें यातायात के प्रति जागरूक किया गया है वही कुछ लोगों द्वारा यातायात नियाम का पालन नहीं करने को लेकर चालानी कार्रवाई भी की गई है।