यात्री बसे अधिग्रहित होने से दो दिन यात्रियों को आवागमन में होगी परेशानी

मुलताई।लोक सभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों तक मतदान पार्टियों को पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा अधिकांश यात्री बसों को अधिग्रहित कर लिया है।जिससे अन्य मार्गो पर नाम मात्र की यात्री बसों का संचालन हो रहा है।जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस की राह देखना पड़ रहा है।चिलचिलाती धूप में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा। जिस रूट पर कुछ बसों का संचालन हो रहा है उन बसों में भारी भीड़ नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई मंगलवार को होगा। जिसके बाद मतदान दल वापस लौटेंगे।ऐसे में सोमवार तथा मंगलवार को भी यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।पूरी तरह से सभी रूटो पर बुधवार से ही यातायात के संसाधन सुचारू रूप से संचालित पाएंगे।