युवक के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी
कान में इयरफोन लगाकर पटरी पार कर रहा था, गंभीर घायल
बैतूल। बैतूल के पाथाखेड़ा में आज (मंगलवार को) एक युवक रेलवे पटरी से गुजरते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया, वह कान में इयरफोन लगाकर पटरी पार कर रहा था। पूरी मालगाड़ी उसके शरीर के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारणी के कालीमाई इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय देवेंद्र नरवरे मंगलवार दोपहर पाथाखेड़ा स्थित काली मंदिर पूजा करने के लिए गया हुआ था। पूजा करके वह अपने घर लौटते समय रेल्वे पटरी पार कर रहा था, उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गया।
कान में इयरफोन लगे थे
प्रत्यक्षदर्शी लल्लन यादव ने बताया की मंदिर से लौट रहा यह युवक कान में एयरफोन लगाए हुए था। जिसके कारण रेलवे ट्रेक से आ रही मालगाड़ी की आवाज उसे सुनाई नहीं दी। जहां घटना हुई वहां रेलवे ट्रेक घुमावदार है। जिसके कारण भी उसे मालगाड़ी आती नजर नहीं आई। हालांकि मालगाड़ी की स्पीड कम थी, जिससे वह टकराकर दोनों पटरियों के बीच गिर गया। इस दौरान वह जमीन से चिपका रहा। जिसके बाद एक एक कर मालगाड़ी के 52 डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए।
मालगाड़ी के गुजरने के बाद वहां से गुजर रही डबल्यू सी एल की एंबुलेंस के जरिए उसे पाथाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे में घायल युवक के सर में गंभीर चोट आई है। जबकि उसके दाहिने हाथ की एक उंगली कट गई है। इस हादसे से युवक के परिजन सदमे में है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।