युवक से जमकर की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम चंदोरा खुर्द में मंगलवार रात एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। उसके पास रखे नगद रुपए और मोबाइल भी छीन लिए गए।
जानकारी अनुसार ग्राम टूरा बोरगांव निवासी रमेश पुत्र लल्लू पवार जिनका चंदोरा खुर्द में मकान निर्माण कार्य चालू है। वह बीती रात काम देखने के लिए आए थे। जहां गांव के ही संपत और उसके दो भतीजों ने उन्हें रस्सी से बांधकर, लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। उनके पास रखे नगदी रुपए और मोबाइल रख लिया। दोनों ने उन्हें सिर पर, पीठ पर, हाथ और पैर पर लाठी-डंडे से मारपीट की गई। मारपीट से युवक के पीठ पर निशान बन गए।
सिर पर लाठी लगने से रमेश बेहोश हो गया। मारपीट करने वाले उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए। कुछ देर बाद जब रमेश को होश आया तो वह पुलिस थाने पहुंचा। जहां पर उसने अपनी आप बीती सुनाई। जहां से सरकारी अस्पताल लाकर उसका उपचार करवाया गया।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेश सातनकर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।