राजा भोज जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
मुलताई। नगर में क्षत्रिय पवार समाज द्वारा शनिवार को राजा भोज जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मासोद रोड स्थित मेघनाथ चौक से यात्रा दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई। भव्य शोभा यात्रा में डीजे के साथ बैंड बाजी की धुन पर युवक तथा युवतियां साफा बांधकर जमकर थिरके नजर आए। शोभा यात्रा बिरुल बाजार चौराहा होते हुए सूरजमल स्मृति भवन होते हुए मुख्य मार्ग से होकर वापस मेघनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची। जहा स्वजातीय बंधुओ द्वारा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजा भोज तथा कुलदेवी की पूजा अर्चना के साथ की गई। जिसके बाद। समाज के बुजुर्गो का सम्मान किया गाय। तथा राजा भोज के जीवन चरित्र पर वरिष्ठ जानो ने प्रकाश डाला तथा समाज के उत्थान पर विचार विमर्श किया। राजा भोज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने भी सहभागिता करते हुए पवार समाज के प्रतापी राजा भोज की जानती की शुभ कामनाएं दी। राजा भोज की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा में नगर सही आसपास के ग्रामों से भी सामाजिक बंधु शामिल हुए।