राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दलों को दिए दिशा निर्देश
मुलताई। लोकसभा चुनाव की तैयारिया अंतिम चरण में है। ईवीएम मशीनों में कमीशनिंग का कार्य पूरा होने के बाद अब प्रशिक्षण दलों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण देकर दिशा निर्देश दिए गए।
नगर के मासोद रोड पर स्थित पीएम श्री विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर विजयंत सर एवम सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम तृप्ति पटेरिया द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया, तथा प्रशिक्षण दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।