Fri. Jan 10th, 2025

राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण


मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 9 जनवरी गुरुवार को कायाकल्प मापदण्ड अनुरुप अंतिम मूल्यांकन हेतू राज्य स्तर से आई टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। टिम में शामिल डॉ आर्यन गृहवाल एवं प्रियांशु बघेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। जिसमे बीएमओ डॉ. पंचमसिंह उपस्थित थे। बीएमओ द्वारा अस्पताल मे समस्त स्वास्थ्य सेवाओ से चलित शाखाओ का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान अस्पलाल परिसर के मुख्य द्वार से निरीक्षण करतें हुये ओपीडी व्यवस्था, जनरल वार्ड, इन्जेक्शन रुम, दवाई वितरण कक्ष, ईमरजसी वार्ड, डॉ. ड्यूटी रुम, एएनसी कक्ष, बीएमडब्ल्यू, रसोई कक्ष, लेब, एनआरसी कक्ष, एनबीएसयू वार्ड कोल्ड चेन रुम, टीकाकरण कक्ष, दवाई स्टोर रुम, एक्स-रे कक्ष, लेखाशाखा, डेन्टल ओपीडी, जीडीएम क्लीनिक, एनसीडी क्लीनिक लेबर रूम एवं पीएनसी वार्ड, का निरीक्षण किया गया। बीएमओ डॉ. पंचमसिंह द्वारा सभी विभागो का निरीक्षण करवाने के पश्चात राज्य स्तरीय टीम द्वारा, हास्पीटल मेनेजमेन्ट एवं साफ-सफाई तथा प्रेजेन्टेशन पर संतुष्ट नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *