राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुलताई। नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार 22 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कमलेश सरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष तथा महिला इकाई के साथ ही कार्यालयीन स्टाफ एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ तथा छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।