राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिलने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मासोद। राष्ट्रीय पक्षी मोर जिसमें दो मृत मोर वयस्क एवं एक मोर बच्चा था जिनका शव उपवन मंडला अधिकारी मुलताई रेंजर नितिन पवार ने जब्त कर कार्यवाही की थी। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत संदिग्ध मानी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइखेड़ा क्षेत्र के ग्राम गौला के पास ग्राम रावा निवासी अनिल धुर्वे के खेत के पास 20 दिसंबर को तीन लोग बोरी में भरकर कुछ लेकर जा रहे थे कि अनिल के देखने पर बोरी छोड़कर अज्ञात लोग भाग गए। पास जाकर देखा तो बोरी में तीन मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव थे।जिसकी सूचना मुलताई रेंजर नितिन पवार को दी गई। मौके पर नितिन पावर स्टाफ के साथ पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शरीर को जब्त कर मोरों का पीएम कराया गया। वहीं अज्ञात पर मामला कायम कर राष्ट्रीय पक्षी मृत मोर को लेकर जा रहे आरोपियों की तलाश शुरू की। रेंजर अमित पवार डिप्टी रेंजर प्रमोद कलसुले, वनरक्षक विजय घोड़के एवं अलकेश लिल्हौरे की टीम बनाकर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबीर से सूचना मिली थी कि प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम रैयतवाड़ी निवासी नितेश कंगाली, दिलीप कुमरे, देवनाथ धुर्वे की तलाश कर तीनों को संभवत: 20 दिसंबर को ग्राम राव की ओर गाए थे। जिन्हें पूछताछ हेतु पकड़ा गया।तीनों ने मृत मोर ले जाने की बात कही। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर 26 दिसंबर को न्यायालय पेश किया गया। रेंजर अमित पवार ने बताया कि मामला 20 दिसंबर का है। आरोपियों की तलाश की गई फिर 1972 की धारा के तहत मामला कायम कर तीनों आरोपियों पर धारा 39,57 और 51 के अंतर्गत रावा निवासी अनिल धुर्वे की शिकायत पर तीनों पर मामला पंजीबद्ध किया गया।