Sat. Dec 21st, 2024

राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ आयोजन


मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। मां सरस्वती के पूजन में शासकीय महाविद्यालय मुलताई के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री जयेश संघवी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना एवं समस्त आगंतुक विद्वानों की उपस्थिति में किया गया इसके साथ स्वागत की मधुर बेला में सभी आगंतुक विद्वानों का पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। शुक्रवार को अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा विकसित भारत के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संभावनाएं एवं चुनौतियां के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए और अपने विचार रखें। विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र के ब्रमहे अर्थशास्त्र विभाग के पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संभावनाएं व्यक्ति की। डॉ राजकुमार नागवंशी अर्थशास्त्र विभाग गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों से अवगत कराया। इसके साथ ही संत महाराज तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर महाराष्ट्र के डॉक्टर सुमित माढोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में में विकसित भारत की संभावनाएं व्यक्ति की इसके अतिरिक्त 10 शोधार्थियों ने भी अपने-अपने शोध पत्र का वाचन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष ने पूरे सत्र में उपस्थित प्रदान की मंच संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नरेंद्र हनोते ने किया। सरस्वती वंदना डॉक्टर कल्पना बिस्सांद्रे के द्वारा प्रस्तुत की गई अंत में प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना के उद्बोधन पश्चात डॉक्टर बी आर बारस्कर के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर तारा बारस्कर, प्रोफेसर डॉ कमलेश सरिया, प्रोफेसर मंसू मसराम, डॉ एल एल राउत, प्रोफेसर प्रकाश गीते, प्रोफेसर सागर पटेल, डॉ पंकज झाडे, प्रोफेसर सिद्धार्थ पंडोले, डॉक्टर टी एम नागवंशी, दिलीप धाकड़, डॉ अभिनीत सरसोंदे, डॉक्टर ममता राजपूत, डॉ वर्षा ठाकरे, प्रोफेसर उमेश सलवंशी, प्रोफेसर दिनेश सोमकुंवर प्रोफेसर पूजा देशमुख, डॉ दीपिका पीपरदे, प्रोफेसर अंजली सौदागर एवं गीता साहू सहितअधिकारी कर्मचारी के साथ बाहर से आए हुए आलेख वाचकों तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *