October 17, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नर्मदांचल सुमंगल संवाद संपन्न

0
WhatsApp Image 2024-04-04 at 5.44.14 PM


मासोद।ग्राम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास बनखेड़ी – नर्मदापुरम में मध्य भारत प्रांत के ग्राम विकास समिति तथा पर्यावरण गतिविधियों के स्वयं सेवको के संग बुधवार को नर्मदांचल सुमंगल संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मध्य भारत प्रांत के चयनित सामाजिक कार्यकर्ता एवं संध के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत एवं निवर्तमान सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी व मध्य भारत प्रांत के अशोक पांडे ने पूरे समय उपस्थित रह कर समग्र ग्राम विकास,गौ संवर्धन, जल,जमीन जगल तथा पर्यावरण के लिए प्रयास रत संस्थाओं व समितियो के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के वृत्तांत को सुना।

संघ के मुलताई जिले के अन्तर्गत आने वाले प्रभात पट्टन के ग्राम मासोद से ग्राम विकास समिती के संयोजक श्री अजय सिंह राजपूत एवं सह संयोजक श्री प्रवीण जायसवाल को भी परम पूज्य सर संघचालक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *