रिमझिम बारिश में भीगते हुए श्रद्धालुओ ने लगाई मां ताप्ती उद्गम स्थल में आस्था की डुबकी
मुलताई।पुण्य सलिला मां ताप्ती उद्गम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे।जिन्होंने मां सरस्वती ताप्ती उद्गम स्थल में आस्था की डुबकी लगाई। अल सुबह साढ़े चार बजे से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था।इसके बावजूद श्रद्धालुओ का कार्तिक स्नान करने मां ताप्ती तट पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
दिन भर बारिश होते रही कभी हल्की तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने के बाद भी दिन भर ताप्ती तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओ का आवागमन होता रहा।
ताप्ती तट पर महाआरती घाट ताप्ती मंदिर से दुर्गा मठ तक श्रद्धालुओ का जमघट लगा रहा।इसके अलावा गणेश घाट, टापू के पास सीढ़ियों पर भी श्रद्धालु स्नान दीप दान व पूजा पाठ करते नजर आए।
परिक्रमा मार्ग पर मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर गजानन मंदिर तक मार्ग पर पाव रखने तक जग नजर नही आ रही थी। श्रद्धालु स्नान करने के बाद मां ताप्ती मंदिर में दर्शन करने के पश्चात अन्य मंदिरों में भी दर्शन पूजन करते नजर आए।