रेलवे गेट बंद रहने से दलदल युक्त मार्ग से निकलने को मजबूर हुए वाहन चालक
मुलताई। मेंटनेंस कार्य करने के दौरान रेलवे गेट बंद होने से डायवर्ट मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को दलदलयुक्त मार्ग से जान जोखिम में डालकर बारिश में दलदल में तब्दील हुए खस्ताहाल मार्ग से आना जाना पड़ा। मुलताई स्टेशन के पास बोरदेही जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को गुरुवार सुबह 4 बजे से मेंटनेंस के कार्य के चलते बंद कर दिया गया। जिससे बोरदेही मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालकों को भारी परेशानी उठान पड़ा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कामथ होते हुए चंदोरा मार्ग से आवागमन को डायवर्ट किये जाने की जानकारी रेलवे द्वारा जारी की थी,लेकिन बारिश से यह मार्ग खस्ताहाल हो गया। जिससे आवागमन में भारी समस्या और परेशानी हो रही। इस मार्ग से सब स्टेशन के कर्मियो का भी आना जाना होता है जिन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
मार्ग पर चलने वाले राहगीरों वाहन चालकों का कहना है कि मेंटनेंस के नाम पर रेलवे गेट बार बार बंद किया जा रहा है। गुरुवार को भी सुबह चार बजे से दोपहर बारह बजे तक गेट बंद रहा। जिससे मुलताई से बोरदेही मार्ग के 40 से अधिक गांव खास तौर पर स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।