रेलवे जीएम के सामने रखी मांगें,अंडर ब्रिज, मालगोदाम सहित मुलताई में अमरावती जबलपुर स्टॉपेज को लेकर हुई चर्चा
बैतूल। आज रेलवे जीएम आर के यादव बैतूल आए उनके साथ डीआरएम नागपुर तुषारकांत पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं विधायक गंगा बाई उईके द्वारा उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं हेतु डीआरयूसीसी सदस्य दीपक सलूजा को उनसे चर्चा हेतु भेजा गया था। इसमे प्रमुख रूप से सदर स्थित रेलवे अंडरब्रिज पर चर्चा हुई जिसमें जीएम ने 3.5 मीटर का अंडरब्रिज का सर्वे पूर्ण कर एस्टिमेट बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही रेल माल गोदाम का कार्य शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा ट्रेनों के परिचालन और स्टॉपेज हेतु माँग पुरजोर तरीके से उठाई गई।
चर्चा के दौरान प्रथम माँग में काछीगुड़ा एक्सप्रेस को आमला तक बढ़ाया जाये। पवित्र नगरी मुलताई में अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस, बैतूल स्टेशन पर भगत की कोठी एक्सप्रेस, रामेश्वरम अयोध्या एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस-मदुरै देहरादून एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर अमरावती जबलपुर का स्टॉपेज और बबटपुर एवं ढोढ़रामऊ स्टेशन पर पूर्व की भाँति पेंचवली एक्सप्रेस का स्टॉपेज की माँग की गई। साथ ही दादाधाम एक्सप्रैस को पुन: प्रारंभ की माँग पुन: उनके सामने रखी। जीएम ने बताया कि अमृत स्टेशन हेतु टेंडर हो गये है कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। अंत में श्री सलूजा द्वारा सभी बैतूल वासियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से वन्दे भारत के स्टॉपेज हेतु उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उईके के निज सहायक ओम अड़ाऊ, ब्रज आशीष पांडे, विवेक जवाहर शुक्ला उपस्थित रहे।