रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव

मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले भोपाल नागपुर रेल मार्ग पर सोमवार मंगलवार की दरम्यानिरत लगभग 3 बजे जौलखेड़ा स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। रेल कर्मी की सूचना पर स्टेशन से इस संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्ट मार्टम हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि अज्ञात युवक उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसके पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृत मिले युवक के दाहिने हाथ पर गुदना से अंग्रेजी में सूरज सिंह लिखा है साथ ही कलाई में काले रंग का धागा बंधा हुआ है। संभावना है कि उक्त युवक हड़बड़ाहट के चलते गिरा होगा जिससे उसके हाथ तथा सिर पर चोट आई जिसके कारण उसकी मौत हुई। बहरहाल शव के शिनाख्त हेतु प्रयास किए जा रहे है। शिनाख्त नहीं होने की दशा में गुरुवार को शव का पोस्ट मार्टम कर कफ़न दफन किया जाएगा। जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच में लिया जाएगा।