रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मिला बुजुर्ग का शव

बैतूल। बैतूल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान सेलगांव निवासी फूलचंद बाबू नावडे के रूप में हुई है। वह 55 वर्ष के थे और गंज क्षेत्र में हमाली का काम करते थे।
बुधवार को स्टेशन की पार्किंग में लोगों ने एक बुजुर्ग को संदिग्ध हालत में पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। स्टेशन मास्टर ने एंबुलेंस को खबर दी। एंबुलेंस से बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फूलचंद गांव से बैतूल आता जाता रहता था। उसके परिजनों को बैतूल बुलवाया गया है। जिसके बाद ही उसका विस्तृत विवरण मिल सकेगा। फिलहाल मृतक का पीएम नहीं हो सका है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस उसका शव परीक्षण करवाएगी