रेल्वे गेट पर बिछाई जा रही रबर मैट,रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जा रहा गेट
मुलताई। नगर से होकर बोरदेही की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे गेट को 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रति दिन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जा रहा है। इस अवधि के दौरान रेलवे द्वारा गेट क्रास करने के दौरान गेट की चौड़ाई जितने भाग में रबर मैट को बिछाया जा रहा है।गौरतलब है की पूर्व में इस स्थान पर सीमेंट कंक्रीट के ब्लॉक गए जाते थे। जो ठीक से फिट नहीं होने से हिलडुल जाते थे, जिसके कारण वाहन चालक इस स्थान पर संभालकर वाहन चलाते थे।तो कई बार समतल स्थान नहीं होने से गिर तक जाते थे। वहीं अब रेलवे द्वारा गेट क्रासिंग के स्थान पर व्यवस्थित रूप से काफी मोटे गेज की रबर मैट बिछाई जा रही है वही में को नट बोल्ट के माध्यम से इंटर लॉक भी किया जा रहा है ताकि रबर मैट इधर उधर न फिसले।