Fri. Mar 14th, 2025

रोड पर टहल रहे बुजुर्ग की एक्सीडेंट में मौत

बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले भैंसदेही पेट्रोल पंप के पास रोड पर पैदल टहल रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव पिता नागो इनचुलकर उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 भंैसदेही थाना भैसदेही बुजुर्ग शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब घर से टहलने के लिए निकले थे। भंैसदेही में पेट्रोल पंप के पास शाम 7 बजे के करीब अज्ञात बाइक ने अचानक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जब राहगीरों ने बुजुर्ग को घायल हालत में रोड पर पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में भैसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।

बुजुर्ग की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां बुजुर्ग की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है की महादेव इनचुलकर एसबीआई से रिटायर्ड थे जो घर से टहलने के लिए निकले थे तभी उन्हें अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।

#RoadAccident #ElderlyVictim #BikeCollision #TragicIncident #PedestrianSafety #AccidentAwareness #BetulNews #TrafficSafety #taptisamanvya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *