ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला मुलताई निवासी युवक का शव

मुलताई। पवित्र नगरी के महावीर वार्ड निवासी 28 वर्षीय युवक की उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध अवस्था में शव मिल है। बताया जा रहा है कि युवक कुंभ स्नान के लिए गया था। बताया गया कि महावीर वार्ड निवासी गौरव जायसवाल की पहचान उसके पास मिले दस्तावेजों से हुई।
रेलवे पुलिस ने मुलताई पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य ललितपुर के लिए रवाना हो गए।
परिजनों के अनुसार, गौरव धार्मिक प्रवृत्ति का था। वह तीन दिन पहले कुंभ स्नान के लिए मुलताई से निकला था। परिवार का कहना है कि गौरव से लगातार फोन पर बात हो रही थी। अचानक उनसे संपर्क टूट गया, जिससे परिवार चिंतित हो गया था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गौरव की मौत किन परिस्थितियों में हुई।