लाटरी सिस्टम से हुआ पटाखा दुकानों का चयन66 दुकानों की नगर पालिका ने बनाई व्यवस्था
मुलताई। नगर के मेला ग्राउंड पर लगने वाले फटाखा बाजार के लिए फटाखा व्यापारियों की सहमति से लाटरी सिस्टम से दुकानों का चयन किया गया। शुक्रवार मेला ग्राउंड पर तहसीलदार,सीएमओ की मौजूदगी में प्लाटो का चिन्हांकन किया गया। जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा दुकान नंबरों की चिट घघरी में डालकर दुकानदारों से उठवाई गई।
जिसमे फटाखा व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान स्वयं के द्वारा पर्ची निकलकर निर्धारित की गई।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष मेला ग्राउंड में 66 आवेदन आने पर दुकानों के लिए प्लाट नगर पालिका द्वारा लेआउट डालकर दुकानों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से 10 फूट की जगह छोड़ कर कटे गए।
नगर पालिका प्रभारी राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे ने बताया कि प्रत्येक दुकान से 12 सौ रुपए की राशि ली गई है, वही नगर पालिका द्वारा फटाखा बाजार में फायर ब्रिगेड, लाइट, और पानी की व्यवस्था की जा रही है।