लापता बुजुर्ग का कुएं में मिला शव दो दिन से लापता था, मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
बैतूल। करीबी गांव सेहरा में दो दिन से लापता एक बुजुर्ग का शव कुएं में मिला है। वह मानसिक रूप से कमजोर था। परिजन उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के बड़े बेटे रवि ने बताया की उसके पिता दो दिन पहले खाना खाने के बाद घर से अचानक लापता हो गए थे। उन्हें बैतूल सहित सभी जगह रिश्तेदारी में तलाश किया गया।लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
आज जब गांव में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर वाले नवलू लिलोर के खेत की तरफ कुएं पर पहुंचे तो यहां कुएं में शव तैरते दिखाई दिया। जिसकी शिनाख्त हिवराज लिल्लोहारे (55) के रूप में हुई। उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकलवाकर PM के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के दो बेटे और बेटी है। वह पहले भी घर से इसी तरह लापता हो चुका है। वह खेती किया करता था।लेकिन पिछले कुछ साल से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।बैतूल बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।