Sat. Dec 21st, 2024

ला.बग्गा एलसीआईपी करने कोलंबो रवाना

ला.बग्गा एलसीआईपी करने कोलंबो रवाना

बैतूल। लायन परमजीत सिंह बग्गा का लॉयन्स इंटरनेशनल के सबसे बड़े ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लायंस सर्टिफ़ाइड इन्स्ट्रक्टर प्रोग्राम (एलसीआईपी) के लिए चयन हुआ है। इस इंस्टीट्यूट में शामिल होने के लिए भारत ,मिडिल इस्ट,साउथ एशिया में से सिर्फ़ 20 लायंस का चयन किया गया है

जिसमें इंडिया से 12, श्रीलंका से 3, नेपाल से 1, पाकिस्तान से 1, जार्डन एवं लेबनान से 1-1,  बांगलादेश से 1 लायन सदस्य का चयन किया गया है। यह इंस्टीट्यूट कोलंबो के होटल ताज समुद्र में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। ला.बग्गा की इस उपलब्धि पर जिले के सभी लायन साथियों, ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *