लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मुलताई। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो तथा कानून व्यवस्था कायम रहे इस उद्देश्य से पुलिस महकमे द्वारा नगर में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी सुरेश पाल सिंह,नवागत थाना प्रभारी राजेश सातनकर, पुलिस बल के साथ ही बतलियां की एक टुकड़ी ने भी फ्लैग मार्च में भाग लिया।फ्लैग मार्च नगर प्रमुख मार्गो से गुजरा।