लोकसभा चुनाव में वोटिंग कराने बूथों की ओर रवाना हुए मतदान दल
मुलताई। लोकसभा चुनाव में मतदान संपन्न कराने वाले दलों को नगर के सीएम राइज मैदान से सामग्री वितरण केंद्र से मतदान टीमों को बैंड बाजे के साथ गुलदस्ता प्रदान कर रवाना किया गया। मतदान दलों द्वारा चुनाव सामग्री के साथ ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट मशीन हाथ में लेकर खुशी खुशी रवाना हुए। मतदान अधिकारियों को बसों सहित चौपहिया वाहनों के माध्यम से दोपहर तक सभी मतदान टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई। दूर दराज के मतदान केंद्रों वाली टीमों को पहले रवाना किया गया। वहीं एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा दलों को रवाना किया गया। दोपहर साढ़े बारह बजे तक सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण केंद्रों से बूथों की ओर रवाना कर दिया गया।
मतदान केंद्र पहुंचने के बाद इसकी जानकारी टीमें अपने अपने सेक्टर अधिकारी को देंगे। मुलताई विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 296 है बनाए गए है जिसमें से 81 संवदेनशील मतदान केंद्र है।
सुरक्षा के दृष्टिगत सीआरपी की टुकड़ी भी है शामिल
लोकसभा चुनाव में शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन चुस्त है।बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा 350 जवानों को चुनाव ड्यूटी हेतु लगाया गया है जो बल बाहर से आया है। इसमें सीआरपी, शस्त्र बल, एसएफ, होमगार्ड, विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ शामिल है। चुनाव ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे जिसके लिए पूर्व में जवानों द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्च भी निकाला जा चुका है।