Fri. Mar 14th, 2025

वर्कशॉप में युवक को बेरहमी से पीटा

बैतूल। एक युवक की वर्कशॉप के अंदर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक को पीटने के साथ ही उसे उठाकर पटका भी जा रहा है। पीड़ित युवक ने चिचोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रहा है। वीडियो में युवक को पीटने के दौरान तीन-चार लोग दिख रहे हैं और इस पिटाई का कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं।

घटना को लेकर चिचोली थाने में पदस्थ एएसआई प्रीतम सिंह राजपूत ने बताया कि वायरल वीडियो 25 फरवरी का है। इस वीडियो में पिटने वाले युवक ने चिचोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंडई बुजुर्ग निवासी हरदेव पिता दीपचंद  यादव उम्र 30 साल की शिकायत पर आरोपी मंडई निवासी बबलू यादव के खिलाफ धारा 296, 115/2, 351/2 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित हरदेव का कहना है कि आरोपी को यह संदेश था कि पहले उसके कुछ वीडियो उसने वायरल किए थे। इसी संदेह को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है। लेकिन उसने कोई वीडियो वायरल नहीं किए थे।

#BetulNews#WorkshopAssault#ViralVideo#TaptiSamanvya#CrimeAlert#BrutalBeating#SocialMediaViral#ChicholiNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *