Mon. Apr 7th, 2025

वार्डो में कूड़े के लगे ढेर,पन्नियां खाते नजर आ रहे मवेशी


मुलताई। (रवि पाटील) । नगर के अनेकों वार्डो में कूड़े करकट ढेर लगे नजर आ रहे है। वहीं इन कूड़े के ढेरों पर मवेशी पन्नियां खाते नजर आ रहे है। वहीं कचरे के ढेर पर भिनभिनाते मच्छर,मक्खियां बीमारियों को बढ़ावा देते नजर आते है। इस स्थिति में नगर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर 1 लाने का नगर पालिका का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता। नगर पालिका की स्वच्छता शाखा द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर के विभिन्न वार्डों में लगे कचरे के ढेरों की व्यवस्थित सफाई करने कार्य योजना तैयार करना चाहिए।

नगर के मटन मार्केट के पास लगे कचरे के ढेर नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आते है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नगर में साफ सफाई तथा नलों में आने वाले गंदे पानी से उल्टी दस्त की बीमारी ने महामारी का रूप अख्तियार कर लिया था। जिसके बाद आनन फानन में नगर पालिका द्वारा पेयजल पाईप लाईन को नालियों से हटवाकर उपर किया गया था। इसी प्रकार नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका अमले को कार्ययोजना बना कर चिह्नित कर कूड़े के ढेरों को हटाने की पहल करना चाहिए। ताकी नगर को स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल स्थान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *