विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि
बैतूल। पूर्व सैनिक संघ बैतूल के द्वारा आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी. एन त्रिपाठी ए. वी. एस. एम, वी.एस.एम (सेवानिवृत्त) बैतूल पधारे मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रीन पार्क में पूर्व सैनिक संघ एवं महिला संघ बैतूल द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा और पूर्व सैनिक संघ बैतूल द्वारा शहीद दीपक चौक पर शहीद दीपक को को रीथ चढ़ाकर अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि। पूर्व सैनिक संघ बैतूल समय-समय पर शहीदों की याद में कार्यक्रम सदैव करता रहता हैं जिससे प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की धारा बहती रहे और मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव हमेशा जागृत रहे। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर पंढरी डांगे ने कहा कि 16 दिसंबर विजय दिवस प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का दिन है । 17 दिसंबर दिन रविवार को कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैतूल नगर में भव्य रैली तथा देशभक्ति कार्यक्रम तरंग वाटिका में संपन्न होंगे।