Sun. Dec 22nd, 2024

विद्यार्थियों को करियर काउंसलरों ने दी जानकारी

मुलताई। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 18 से 28 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी करियर काउंसिल के माध्यम से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग कीजा रही। इसी तारतम्य में विकास खंड के ग्राम पारड़सिंगा में संचालित पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल में करियर काउंसलिंग के मुख्य विषय केयर योजना ,कौशल आधारित योजना के महत्व, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद, उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के विकल्प, स्थानीय रोजगार के अवसर, एवं विद्यार्थियों के विचारो को महत्व देते हुए उनके करियर से संबंधित प्रश्नों को मार्गदर्शन प्रदान करना है, इसी तारतम्य में शनिवार को पीएम श्री स्कूल पारड़सिंगा में जनकल्याण पर्व के अंतर्गत करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करियर काउंसलर ज्योति तिवारी, मीत कुमार साहू,फरहत खान,सोनल कापसे ने छात्रों को कैरियर चयन में मार्गदर्शन किया। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को विषय चयन तथा विभिन्न कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस अवसर पर करियर काउंसलरो ने छात्र-छात्राओं हे पूछा कि आगे किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं और छात्र-छात्राओं को उस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए जरूरी टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *