विद्यार्थियों को बताया आग से बचने के तरीको से कराया अवगत
मुलताई। नगर के अमरावती मार्ग पर संचालित निजी शिक्षण संस्थान पोदार लर्न स्कूल में मंगलवार को स्कूली नौनिहालो को आगजनी से सुरक्षा के विषय मे जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद मुलताई के फायर ब्रिगेड विभाग से भूपेंद्र राठौर और विजय बडघरे ने छात्रों को आग लगने के समय सुरक्षित रहने के बारे में बताया। इसके साथ ही नपा कर्मचारियों ने आग बुझा पर किस तरह से काबू पाया जाता है इसका प्रत्यक्ष तौर पर आग बुझाकर बच्चो को जानकारी दी। पोदार स्कूल के संचालक अरुण यादव और प्रधान पाठिका तन्वी सवाशेरे ने बताया कि फायर एंड सेफ्टी अवेयरनेश के अंतर्गत बच्चो को आग से सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अध्ययनरत विद्यार्थी मौजूद थे।