विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
मुलताई।शासकीय महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के संदर्भ में मंगलवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरुष इकाई के डॉक्टर एल एल राउत एवं महिला अधिकारी डॉक्टर सविता बघेल के नेतृत्व में महाविद्यालय से चंदोरा खुर्द तक एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों द्वारा घर घर जाकर एड्स की बीमारी के कारणों एवं बीमारी से बचने के तरीकों को बताया गया, जानकारी ही बचाव है इसकी जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए।