विद्युत ट्रांसफार्मर से 120 लीटर आईल हुआ चोरी
मुलताई। पुलिस अनुविभाग के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नरेरा में एक किसान के खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात द्वारा 120 लीटर आइल चोरी होने का मामला सामने आया है। नरेरा निवासी कमलेश यदुवंशी 28 वर्ष ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसफार्मर से 120 लीटर आइल जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए है चोरी कर ले गया।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।