विधायक ने की विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित
मुलताई। नगर के मासोद रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास संचालित पीएम श्री कन्या शाला में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे की प्रमुख उपस्थिति में मुलताई विकास खंड के पात्र विद्यार्थियों को साईकिलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर की गई। पीएम श्री स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वही शाला में अध्यनरत छात्रावास की बालिकाओं ने आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंच पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, सभापति महेंद्र पिल्लू जैन, कुसुम मारोती पवार, शिल्पा शर्मा, गणेश साहू, राजेश पाठक, प्रभारी बीईओ के एल बोबडे, नीलिमा गार्गव, मालवीय सर प्रमुख रूप से मच पर आसीन थे। साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के नाम के अनुरूप इसके परिणाम भी आने चाहिए। साथ ही स्कूल की छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने तथा शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जर्जर भवन पर प्रोफाइल शीट का स्टीमेट बनाकर देने, तथा मैदान में विद्यार्थियों के खड़े रहने के लिए तीन शेड निर्माण हेतु प्रयास करने की बात कही।
वही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे द्वारा भी ग्रामीण अंचल से आने वाली छात्राओं के लिए नि: शुल्क साईकिल वितरण स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश सरकार तथा प्रधान मंत्री द्वारा प्रारंभ की गई खेलो इंडिया योजना को वरदान बताया। कार्यक्रम में रग्बी के खिलाड़ियों था लोकगायन की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही चयनित विद्यार्थियों को सायकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका रश्मि बाथरे द्वारा किया गया।