विधायक ने वर्धा डेम का किया निरीक्षण
मुलताई। क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा वर्धा डेम का औचक निरीक्षण कर डेम के पानी के संबंध में जानकारी ली। वर्धा डेम के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता तथा पेयजल के लिए सुनिश्चितता का भी जायजा लिया गया।