विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित

मुलताई। विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा शक्ति मिशन पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में 10 फरवरी को स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को विवेकानंद युवा शक्ति मिशन में पीपीटी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन के विषय को समझाया गया। कार्यशाला में प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना के संरक्षण में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के संयोजक डॉ पंकज कुमार झाड़े ने सभी विद्यार्थीयो को युवा शक्ति मिशन के उद्देश्य से अवगत कराया गया। कार्यशाला में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रोफेसर प्रकाश कुमार गीते ने युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य राज्य के युवाओं के कौशल ज्ञान और समग्र विकास को बढ़ाने के अवसर एवं उन्हें सशक्त बनाना है। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थिति रहे।