विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में निकाली भव्य रैली, झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
मुलताई। मुलताई नगर में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के सगा बंधु शामिल हुए। सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत की गई। जहां से रैली फव्वारा चौक, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड होते हुए अरिहंत लॉन पहुंची। जहां पर पड़ा पेन गोगो पूजन संपन्न हुआ, इसके बाद आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम शुरू हुए जिसमे अतिथियों द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। रैली पर भार्गव समाज एवं सेन समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नागरिकों ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, अपितु सर्व समाज के लिए महत्वपूर्ण है और इसमें शामिल होकर सभी को गौरवांवित महसूस करना चाहिए। वही इस रैली में मुख्य रूप से बिरसा मुंडा और आदिगुरु पहान्दि पारी कुपार लिंगों की प्रतिमाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।