विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने की। महाविद्यालय प्राचार्य वर्षा खुराना ने बताया की यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन डबल्यू एच ओ की स्थापना दिवस के परिपेक्ष में मनाया जाता है।
दुनियाभर में हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉक्टर अभिनीत सरसोदे ने किया।उन्होने कहा कि छात्रों को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग प्राणायाम करने चाहिए। वर्तमान समय में बीमारियां जैसे माइग्रेन, तनाव, क़ब्ज़, गैस आदि की समस्याएं नियमित योग करने से ही दूर की जा सकती है । महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर नरेंद्र कुमार हनौते ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे। उन्होंने छात्रों को सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करने की सलाह दी, साथ ही छोटी छोटी बीमारियों के लिए जो हम टैबलेट लेते हैं इसकी जगह आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्र जीवन में हमें सुबह उठकर एक्सरसाइज करनी चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा चालीस वर्ष की आयु के बाद हमें विभिन्न तरह की बीमारियां घेर लेगी । महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर विनय राठौर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।