विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ ,पीएम मोदी पहुंचे साइंस कालेज मैदान
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा के कई बड़े नेता रायपुर पहुंचे । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली। राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में यह कार्यक्रम हुआ।शपथ समारोह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे । उनके लिए पहली पंक्ति में डा.रमन सिंह के बाजू में कुर्सी लगाई गई । वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मंच पर मौजूद बता दें कि शपथ ग्रहण को लेकर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। ढोल ताशे बज रहे हैं शपथ ग्रहण से जश्न का माहौल है।