वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने 26 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी
मुलताई। नगर पालिका में सफाई कर्मियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। शुक्रवार को वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिसके बाद सफाई कर्मी तहसीलकर्यालय पहुंचे। जहा तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञापन दिया।सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो 26 दिसंबर से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और शहर में सफाई बंद कर देंगे।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे सफाई कर्मी आशा रगड़े, प्रमिला, लताबाई, रिंकू, अनित, बबीता, रेखा सहित अन्य ने बताया कि हर माह 1 से 5 तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। अक्टूबर माह का जो वेतन दिया था, वो बैक की ओर से किश्त के रूप में काट लिया गया है और नवंबर माह से वेतन नहीं दिया गया है।
जिससे हमारे घर का पालन पोषण, बच्चों की पढ़ाई दोनों ही प्रभावित हो रही है। जिसके कारण घर में मानसिक व शारीरिक तनाव जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में घर मे अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है।