वैकल्पिक स्थान पर संचालित स्कूल में विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में57 दर्ज संख्या उपस्थित मात्र 3 छात्र
मासोद। जनपद शिक्षा केंद्र प्रभात पट्टन के ग्राम मासोद में बालक माध्यमिक शाला की कक्षा नियमित संचालित नहीं होने से पलकों में बच्चों को लेकर भविष्य की चिंता सताने लगी है। बालक माध्यमिक शाला के भवन के छत का प्लास्टर झड़ने के कारण स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए अंबेडकर भवन में क्लास लगाने की अनुमति दी गई थी। जहां पर छठवीं से आठवीं तक क्लास लगाना है।
लेकिन स्थिति विपरीत नजर आई बुधवार 21 अगस्त को 3:30 बजे अंबेडकर भवन में संचालित क्लास में देखा तो छठवीं क्लास का एक एवं सातवीं क्लास के मात्र दो बच्चे तथा एक मैडम पढ़ा रही थी। जबकि छठवीं से आठवीं तक 57 छात्र दर्ज है। इस विषय में परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी हमे जानकारी नहीं है। वही स्कूल की प्रधान पाठक मोहिनी दीयावार एवं प्रभारी प्राचार्य उमेश कुरमाडे सटीक जवाब नहीं दे पाए। प्रधान पाठिका दियावार मैडम ने बताया कि दोपहर का भोजन पुराने भवन में करने के बाद छात्र भाग गए। वहीं प्रभारी प्राचार्य ने बताया की स्थिति की जानकारी लेकर सुधारने का प्रयास किया जाएगा, एवं अंबेडकर भवन में ही कक्षा संचालित होगी एवं वहीं पर ही मध्यान भोजन भी बनेगा तो स्थिति सुधर सकेगी।