व्यापारी कल्याण संघ घोड़ाडोंगरी ने बनाया धूमधाम से स्थापना दिवस
शेलेन्द्र गुप्ता
शाहपुर घोड़ाडोगरी के व्यापारी कल्याण संघ धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें व्यापारी एवं उनके परिवार का मिलन समारोह के रूप में आयोजन किया गया विशेष रूप से वहां मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक गंगा उइके उपस्थिति रही उनके साथ जनपद अध्यक्ष राहुल उइके एसडीम अभिजीत सिंह तहसीलदार महिमा मिश्रा ने प्रोग्राम की गरिमा बढ़ाई एवं सब व्यापारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन नगर के वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम दास बंग एवं के इस गावंडे द्वारा दिप प्रचलित करके किया गया उसके बाद गणेश वंदना से आरती नागले द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई,कार्यक्रम की मुख्य बेला में क्षेत्र में ऐसी प्रतिभा जो की पूरे देश में नाम रोशन कर रही है उनका सम्मान व्यापारी संघ द्वारा विधायक के कर कमलों से करवाया गया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष जैन,आशीष सिंह बादलपुर, राकेश वड़वड़े, दीपक धुर्वे,सागर उईके, क्षेत्र उभरते हुये सितारे है।
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष तोषण गावंडे द्वारा सर्व प्रथम अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो को अतिथियो के सामने रखा एवं हमेशा सब के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया उसके बाद विधायक गंगा उइके ने कार्यक्रम की एवं व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई एवं उन्हें बधाई देते हुए अशवासन दिया गया हमेशा मैं आप लोगो के साथ हर अच्छे कार्यों में खड़े रहूंगी।कार्यक्रम संगीत मय आर्केस्ट्रा के साथ भोपाल से आए स्टेडिंग कॉमेडियन मिमिक्रीकार प्रकाश पघारे द्वारा वहां बैठे लोगों को खूब हंसाया कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम में सभी व्यापारी का परिवार सहित स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया था
घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ हमेशा नगर के विकास कार्यो एवं विपरीत समय मे लोगो सहायता करते हुये पाया गया है जिसकी प्रशंशा हमेशा जिले में होती रही है एवं यहां कार्यक्रम भी नगर में एक अच्छी एकता की मिसाल पैदा कर रहा है।