Sun. Dec 22nd, 2024

शताब्दी रथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किए रवाना

शताब्दी रथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किए रवाना

मुलताई। मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप जन्म शताब्दी रथ यात्रा का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा आज से मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप जन्म शताब्दी रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया है

इस रथ यात्रा के माध्यम से परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा स्थापित अखिल विश्व गायत्री परिवार के मूल उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण, विचार क्रांति अभियान, के माध्यम से जन जन तक भारतीय संस्कृति की धर्म ध्वजा फहराने, इस राष्ट्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए जन मानस में सद्ज्ञान एक सद प्रवृत्ति का बीजारोपण करने, संपूर्ण राष्ट्र में दुष्परवृत्ति का विनाश हो सदप्रवृत्ति की स्थापना इस उद्देश्य से आगामी 2026 में माता भगवती देवी शर्मा का जन्म दिवस जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष संपन्न होना सुनिश्चित है इस उद्देश्य को लेकर जन जन में गायत्री को फैलाने एवं परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में 221 कलश रथ यात्रा के माध्यम से इस महान कार्य को पूरा करने हेतु गायत्री परिवार के सदस्य रथ को लेकर निकले हैं।

गायत्री शक्तिपीठ से मुलताई विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक एवं पट्टन विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इस रथ के माध्यम से परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को लेकर गायत्री परिवार के द्वारा दो रथ मूलताई एवं पट्टन विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंचाने हेतु गायत्री शक्ति शक्ति कलश एवं अखंड दीपक का विधिवत पूजन कर रथ तैयार कर ग्रामों की ओर निकल चुके हैं ।

रथ में गायत्री परिवार के समयदानी कार्यकर्ता टोली बनाकर निकले जो जन-जन तक गुरुदेव के विचारों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।साथ ही रथ के माध्यम से प्रतिदिन 4 से 5 ग्राम पंचायत तक गुरुदेव का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे। रथ को रवाना करने के दौरान बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के भाई बहने मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *