शराब के लिए घर का राशन बेच रहे युवा,महिलाओं ने कलेक्टर से मांगी मदद

बैतूल। बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र के डंगरिया गांव में अवैध शराब की बिक्री से महिलाएं परेशान हैं। गांव के युवा शराब पीने के लिए घर का राशन और अनाज तक बेच रहे हैं। महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
ग्राम संगठन की पोषण साथी योगिता पंडाले ने बताया कि गांव में नशे और घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 24 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली थी। रैली में अवैध शराब दुकानों को बंद करने की मांग की गई थी। शराब बेचने वालों को समझाने का प्रयास भी किया गया।
लेकिन, शराब माफिया की गतिविधियां अभी भी जारी हैं। अवैध शराब की दुकानें पहले की तरह चल रही हैं। युवा नशे में धुत होकर घर में मारपीट करते हैं। महिलाओं के विरोध करने पर उनकी पिटाई की जाती है। इसलिए महिलाओं ने प्रशासन से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की मांग की है। उनकी मुख्य मांग है कि गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।
#LiquorAddiction #AlcoholAbuse #StruggleWithAddiction #BreakTheBottle #SayNoToAlcohol #AddictionAwareness #StopSubstanceAbuse #MentalHealthMatters #RecoveryJourney #EndAlcoholDependency #taptisamanvya