शादियों का सीजन तथा श्री रामनवमी को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, भीड़ बढ़ने से बार बार जाम की बन रही स्थिति
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्रों में वैवाहिक सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार रौनक के साथ ही भीड़ बढ़ने लगी है।उल्लेखनीय है कि शादियों का सीजन तथा 17 अप्रैल को प्रभु श्री रामनवमी के पर्व के चलते नगर में काफी चहल पहल नजर आ रही है। नगर में आंचलिक क्षेत्र के रहवासी खरीददारी करने के लिए मुलताई पहुंचते है।बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के सामने सड़को पर तथा सड़क किनारे पर अपने वाहन खड़े किए जाने से मासोद तिराहे से लेकर स्टेट बैंक तक बार बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बन रही है। जाम में फसने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है की लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस जवानों को चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण स्टाफ की कमी बनी हुई है। बहरहाल आम जनता सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले दो पहिया वाहनों के चलते बार बार लगने वाले जाम में फसकर परेशान होना पड़ रहा है।