शाला के विद्यार्थियों को भेंट की शिक्षण सामग्री
मासोद। शासकीय माध्यमिक शालाओ में विद्यार्थियों को किताबें तो निशुल्क मिल जाती है, किंतु ऐसे छात्र भी होते हैं जो पेन कॉपी सहित अन्य सामग्री नहीं ले पाते हैं ऐसे विद्यार्थियों को आठनेर जनपद शिक्षा केंद्र के ग्राम टेंमुरनी के माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थीयो को अतिथि शिक्षक रघुनाथ लोखंडे के द्वारा अंग्रेजी, हिंदी आदि की सामान्य ज्ञान की किताबें सहित पेन कॉपी कंपास आदि जरूरतमंद विद्यार्थी को निशुल्क भेंट किया गया। गरीब तबके के बच्चे अच्छे पढ़ लिख कर ऊंचे से ऊंचे पद तक जा सके क्योंकि ऐसे बच्चों में प्रतिभा कुछ ज्यादा ही रहती है।
साथ ही शाला के प्रधान पाठक श्यामराव देशमुख द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के गुण सीखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली परेशानियो को भी दूर करने का आश्वासन भी दिया।
अतिथि शिक्षक के इस प्रयास का प्रधान पाठक सहित शिक्षक अनिल लोखंडे, सोमती कापसे, सुदाम पोटफोडे, संदीप साहू ने प्रशंसा की,और छात्रों को सलाह दी की शिक्षक की भावनाओं को विद्यार्थी समझे और शिक्षा के क्षेत्र में परिवार समाज और क्षेत्र में नाम रोशन करने की सलाह दी इसके पूर्व भी अतिथि शिक्षक रघुनाथ लोखंडे द्वारा शिक्षण के दौरान अन्य स्कूल में कार्यरत रहते हुए गरीब विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई थी।